# हार्डवेयर (Hardware) , साफ्टवेयर (Software) : , डाटा (Data) : क्या होता है and इनमे अंतर


  # हार्डवेयर (Hardware) : 

कम्प्यूटर मशीन का वह भौतिक भाग जिसे हम देख और छू (Touch) कर महसूस कर सकते हैं, हार्डवेयर कहलाता है। जैसे-की-बोर्ड, माउस, मॉनीटर, सीपीयू, प्रिंटर, हार्ड डिस्क ड्राइव, मदरबोर्ड, प्रोसेसर, स्पीकर आदि।


 साफ्टवेयर (Software) : 

अनुदेशों और प्रोग्रामों का समूह जो कम्प्यूटर को यह बतलाता है कि उसे क्या और कैसे करना है, साफ्टवेयर कहलाता है।

कम्प्यूटर का हार्डवेयर साफ्टवेयर के अनुदेशों के अनुसार ही काम करता है। एक ही हार्डवेयर अलग अलग साफ्टवेयर निर्देशों के आधार पर अलग-अलग कार्य कर सकता है। साफ्टवेयर को हम छू नहीं सकते और न ही भौतिक रूप में देख सकते हैं। इस प्रकार, हार्डवेयर यदि कम्प्यूटर का शरीर है तो साफ्टवेयर उसकी आत्मा है।


डाटा (Data) :

 डाटा कच्चे तथ्यों (raw facts) और सूचनाओं का अव्यवस्थित संकलन है जिससे कोई सार्थक निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।

डाटा को दो प्रकार में विभाजित किया जा सकता है-


(i) संख्यात्मक डाटा (Numerical data) : 

यह अंकों से बना डाटा है जिसमें 0, 1, 2,, 9 तक अंकों का प्रयोग किया जाता है। इस तरह के डाटा पर हम अंकगणितीय क्रियाएं कर सकते हैं। जैसे- विद्यार्थियों का प्राप्तांक, कर्मचारियों का वेतन आदि।


(ii) चिह्नात्मक डाटा (Alphanumeric data) : 

इसमें अक्षरों, अंकों तथा चिह्नों का प्रयोग किया जाता है। इसमें अंकगणितीय क्रियाएं नहीं की जा सकती, पर इनकी तुलना की जा सकती है। जैसे- कर्मचारियों का पता।


सूचना (Information) : 

डाटा का उपयोगिता के आधार पर किये गये विश्लेषण और संकलन के बाद प्राप्त तथ्यों को सूचना बाहते हैं। इस प्रकार, डाटा अव्यवस्थित तथ्य है जबकि सूचना करिव डाटा है जो प्रयोग करने वालों के लिए उपयोगी होता है।


सूचना प्राप्ति (Information Retrieval) : 

आवश्यकतानुसार सूचनाको पुनः प्राप्त करने की विधि सूचना प्राप्ति कहलाता है।


Thank you For Visit My Blog Friends 

Post a Comment

0 Comments